छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर

अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम प्रकोष्ठ की सफलता

स्वरोजगारी की पहचान

छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा संचालित टर्म लोन योजना से श्री गुरूदीप सिंह सलूजा पिता श्री जसबीर सिंह वार्ड क्र. 14 पिथौरा जिला महासमुन्द जाति सिक्ख उम्र 27 वर्ष को अल्पसंख्यक टर्मलोन योजनांतर्गत रूपये 1,00,000/- का ऋण वित्तीय वर्ष 2011-12 में दिया गया है इनके द्वारा विडियों ग्राफी एवं फोटोग्राफी का व्यवसाय सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है एवं इसी व्यवसाय से परिवार का भरन पोषण कर रहा है। जब से इन्हें ऋण दिया गया है उनकी मासिक आय पांच हजार से बढ़कर आठ हजार से दस हजार तक हो गयी है। उन्होंने अपने दुकान में दो लोगों को रोजगार भी दिया है।


राहे हुई आसान

छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा संचालित टर्म लोन योजना श्री जान मोहम्मद पिता श्री रमजान मोहम्मद ग्राम सेवैयाकला पो. पिथौरा तह. पिथौरा जिला महासमुन्द को अल्पसंख्यक टर्म लोन योजना के अंतर्गत रूपये 1,00,000/- का ऋण चूड़ी एवं फैंसी व्यवसाय के लिए दिया गया है। वह रूपये 1,00,000/- के पूंजी से अपने स्वयं के रूची के व्यवसाय प्रारंभ करके प्रतिमाह रूपये 12000/- के लगभग आमदनी प्राप्त कर रहा है हितग्राही द्वारा प्रतिमाह किश्त जमा की जा रही है। श्री रमजान मोहम्मद के इस व्यवसाय में परिवार के अन्य सदस्य उन्हें सहयोग करते है और इस व्यवसाय से वे सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर रहें है।


खुशीयो से भरा जीवन

विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक टर्मलोन योजना के अन्तर्गत सुकमा जिले के हितग्राही श्री इस्राएल खान पिता श्री यासीन खान निवासी ग्रा.$पो.-रामाराम, को फैंसी स्टोर व्यवसाय हेतु इस विभाग द्वारा ऋण राशि रू. 1.00 लाख (एक लाख रू.) मात्र ऋण सहायता प्रदाय कि गयी है।

हितग्राही इस कार्यालय से ऋण सहायता प्राप्ति के पूर्व बेरोजगार था। जिस कारण वह रोजगार के लिए इधर-उधर भटकता रहता था वह अपने भविष्य के प्रति सदैव चिंतित रहता था।

इस कार्यालय से ऋण सहायता प्राप्त करने बाद श्री इस्राएल खान द्वारा फैंसी स्टोर का संचालन कर महीने में 05 से 07 हजार तक प्रतिमाह की कमाई कर अपने परिवार की आजीविका चला रहा है एवं दूसरे बेरोजगारों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। खुशीयां अब चेहरे से झलकती है ।


मेहनत ने बदली किस्मत

छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा संचालित टर्म लोन योजना से ऋण मिलने के पूर्व दूसरे के दुकान में गद्दा,तकिया बनाने का कार्य करता था। अल्पसंख्यक वर्ग हेतु संचालित योजना के लाभ से श्री मोहम्मद हसन पिता स्व. गुलाम मुस्तफा गंज लाईन राजनांदगांव ने अपने स्वयं के व्यवसाय प्रारंभ करने की सोची। ऋण प्राप्त होने पर उनके द्वारा अपनी स्वयं की दुकान संचालित कर रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी है साथ ही वह अपने पत्नी एवं बच्चो की अच्छी तरह से देखभाल कर रहा है।


सफल जीवन -सम्मान का जीवन

छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती जिला सूरजपुर के श्री रणवीर पिता श्री केशर सिंह बग्गा निवासी विश्रामपुर ने छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा संचालित टर्म लोन योजना से 1,00,000/- रूपये का ऋण लेकर जूता चप्पल की दुकान खोली। जिसे उन्होंने अपने जीवन यापन का माध्यम बनाया। ऋण प्राप्त होने पर उनकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी है। विश्रामपुर बस स्टैण्ड मेन रोड़ में श्री रणवीर सिंह बग्गा की दुकान जिला अंत्यावसायी द्वारा संचालित योजना की सफलता की कहानी बताती है।


सफलता के लिए प्रतिबद्वता

छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा संचालित योजना से राज्य के सभी क्षेत्र में उद्यमियों को अपने रोजगार को बढ़ाने एवं अपने परिवार के पालन पोषण में महती भूमिका निभाई है। इसी की एक पहचान कोरिया निवासी मो. अब्दूल रसीद की है जो कम पढा-लिखा होने के बाद भी प्रारंभ से स्वयं का व्यवसाय करने हेतु प्रतिबद्ध था, पूर्व में दुसरे की दुकान मे काम कर रहा था। विभाग की योजना के संबंध में जानकारी होने से पर स्वयं का व्यवसाय करने का निर्णय लिया एंव ऋण हेतु आवेदन किया।

ऋण प्राप्ति पश्चात विकासखण्ड मनेन्द्रगढ में उनके द्वारा व्यवसाय हेतु मोटर सायकल रिपेंरिंग कर व्यवसाय प्रारंभ किया गया। वर्तमान में उक्त व्यवसाय से काफी सुखी है तथा ऋण को नियमित किश्त भी उनके द्वारा कार्यालय में जमा कि जा रही हैं।

नियमानुसार इकाई लागत 1.00 लाख रू. स्वीकृत हुआ। मोटर सायकल रिपेंरिग व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 10000/- रू. की आय हो रही है जिससे वह अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर अपने परिवार का पालन पोषण भी अच्छे तरीके से कर रहा है।


और पढ़ें

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्या. रायपुर का गठन मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी (पुनर्गठन और निर्माण) अध्यादेश क्रमांक- 04 सन् 2000 के अंतर्गत दिनांक 30.10.2000 को किया गया है।

वर्तमान निगम मुख्यालय

छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्या.,

द्वितीय एवं चतुर्थ तल, व्यवसायिक परिसर, हाउसिंग बोर्ड भवन,
सेक्टर 27, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़

0771 - 4248601- 615

0771-4248617